झारखंड के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और उनकी बेटी, पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के रांची, हजारीबाग और बड़कागांव स्थित आठ ठिकानों पर शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की। यह कार्रवाई अवैध रेत खनन, जबरन वसूली और कथित धनशोधन से जुड़े मामले में की गई है। सूत्रों के अनुसार, कार्रवाई धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत हो रही है। तीनों शहरों में एक साथ ईडी की टीमें पहुंचीं और कई घंटों तक दस्तावेज खंगाले। जांच में आरोप है कि इन गतिविधियों से भारी आपराधिक आय अर्जित की गई है। फिलहाल जांच जारी है और आगे और भी बड़े खुलासे की संभावना जताई जा रही है।