गावां थाना क्षेत्र के मुड़गडवा जंगल में संचालित अवैध माइका खदान में चाल धंसने से सोमवार को दो मजदूर की मृत्यु हो जाने का पता चला है। वहीं महिला समेत चार लोगों की घायल होने की सूचना है।
बता दें कि गावां थाना क्षेत्र के मुड़गड़वा पहाड़ियों में दर्जनों से अधिक बड़े बड़े अवैध माइंस संचालित हैं और इन माइंस में प्रतिदिन दर्जनों से अधिक जेसीबी मशीन, ट्रेक्टर व हजारों की संख्या में महिला, बच्चे व बुजुर्ग कार्य करते हैं। इन अवैध संचालित माइका खदानों में जिलेटिन का प्रयोग लगातार किया जाता है जिससे कई बार बड़ी अनहोनी हो जाती है। ऐसी ही अनहोनी सोमवार को भी हुई है जहां चाल धंसने से दो मजदूर की मौत हो गई व चार लोग घायल हो गए। पूरे क्षेत्र में घटना की खबर जंगल की आग की तरह फ़ैल चुकी है और लोगों द्वारा जितने मुंह उतने बातें किया जा रहा है। बताते चलें कि यह माइका खदान गावां के किसी बिनोद यादव, शंभु यादव, सीकन्द्र यादव का बताया जा रहा है। वहीं मृतक तिसरी थाना क्षेत्र के रांगमाटी निवासी शुक्रर हांसदा पिता रेवत हांसदा उम्र 35 वर्ष, सोउना हांसदा पिता बुधन हांसदा उम्र 30 वर्ष शामिल हैं। इसके घायलों की पहचान रंगामाटी निवासी ढूनू हांसदा पिता पूरन हांसदा उम्र 16, ननकी देवी पति होपन हांसदा उम्र 32 वर्ष, चदगो निवासी गुलो राय उम्र 45, आरती देवी पिता बदरी यादव के रूप में हुई है।
इधर, घटना की सूचना पर पहुंचे डीएसपी मुकेश कुमार महतो, इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी व थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई। डीएसपी मुकेश कुमार महतो ने कहा कि घटना स्थल से दो मजदूरों का शव बरामद कर लिया गया व चार मजदूर घायल हुए है जिसकी पहचान की जा चुकी, अवैध माइका खदान संचालकों पर एफआईआर दर्ज की जा रही है।