मौलाना आजाद चौक समेत गिरिडीह शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों में रविवार की सुबह 5 बजे मुहर्रम को लेकर सुबह का अखाड़ा जोश और जुनून के साथ निकाला गया।इस दौरान खिलाड़ियों ने गर्मजोशी के साथ अपने खेल का प्रदर्शन किया।अलग अलग क्षेत्रों से अखाड़ा खिलाड़ीयों की टोली निकली और डंके की आवाज के बीच कई हैरतअंगेज करतब का प्रदर्शन किया।

कई इलाकों में ताजिया का जुलूस भी निकला गया जिसमें काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए।खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए मौलाना आज़ाद चौक में डीएसपी नीरज सिंह के साथ नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद पुलिस जवानों के साथ मौजूद रहे।

वहीं ग्रामीण इलाकों में सदर एसडीपीओ जीत वाहन उरांव के साथ बीडीओ गणेश रजक और मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो भी अहले सुबह से मुफस्सिल इलाको में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते दिखे। कुल मिलाकर मोहर्रम पर सुबह का अखाड़ा खूब उत्साह के साथ गिरिडीह में निकाला गया और खिलाड़ियों ने कई हैरतअंगेज करतब और अखाड़ा खेल का प्रदर्शन किया।

