गिरिडीह, 30 जून 2025
पर्यटन को बढ़ावा देने और रोजगार सृजन के उद्देश्य से आज झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी और राज्य सरकार के पर्यटन मंत्री श्री सुदिव्य कुमार ने गिरिडीह के दो प्रमुख पर्यटन स्थलों — खंडोली डैम और उसरी वाटर फॉल — का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के कई वरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
पर्यटन विकास की कार्ययोजना पर मंथन
उसरी जलप्रपात एवं खंडोली,दोनों स्थलों को पर्यटक केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना बनाई जा रही है, जिससे यहां की प्राकृतिक सुंदरता और पर्यटन अवसरों का लाभ लिया जा सके।
स्थानीय रोजगार पर ज़ोर
मंत्री श्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि पर्यटन स्थलों के विकास से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। सभी विभागों को समन्वय के साथ तेज़ी से कार्य करने के निर्देश दिए गए।
इको-टूरिज्म का विकास
मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी ने उसरी जलप्रपात को इको-टूरिज्म केंद्र के रूप में विकसित करने पर विशेष बल दिया और इसे प्राकृतिक धरोहर के रूप में संवारने की बात कही।
खंडोली डैम का सौंदर्यीकरण व सुविधा विकास
डैम के चारों ओर सड़क संपर्क (कनेक्टिविटी) बढ़ाने, पहुंच पथ और पुल निर्माण, तथा बाईपास पथ व कॉरिडोर विकास की योजनाओं की जानकारी दी गई।
वन्य पक्षियों के लिए व्यवस्था
खंडोली डैम में प्रवासी पक्षियों के लिए विशेष आवास की व्यवस्था और डैम के उत्तर किनारे पर पौधारोपण की योजना वन विभाग द्वारा चलाई जाएगी।
सरकार की प्रतिबद्धता
निरीक्षण के दौरान वक्ताओं ने मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की प्रतिबद्धता को दोहराया ओर कहा कि अबुआ सरकार झारखंड में युवाओं को रोजगार देने और टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए संकल्पित है।
खंडोली डैम और उसरी जलप्रपात को विकसित करने की दिशा में राज्य सरकार गंभीरता से प्रयासरत है। यह पहल न केवल राज्य के पर्यटन मानचित्र को समृद्ध करेगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर आर्थिक सशक्तिकरण और पर्यावरणीय संरक्षण को भी बढ़ावा देगी।