झारखंड सरकार की मुख्य सचिव अलका तिवारी, नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू सोमवार को 10 बजे टुंडी रोड के वाटर फॉल पहुंचे और स्थल का निरीक्षण किया। इनके साथ पूर्व मुख्य सचिव डॉ. डीके तिवारी, डीसी रामनिवास यादव और एसपी डॉ. बिमल कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।यहां पारंपरिक अंदाज में आदिवासी समाज की महिलाओं ने उनका स्वागत किया। मुख्य सचिव ने उसरी फॉल की प्राकृतिक सुंदरता को सराहा और पर्यटन क्षेत्र में संभावित विकास योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।