मुफस्सिल थाना और पीरटांड़ थाना के बॉर्डर पर अवस्थित बराकर नदी के पुल की रेलिंग तोड़ते हुए एक मालवाहक टेलर सोमवार रात करीब डेढ़ बजे 40 फीट नीचे नदी में जा गिरा। वाहन के गिरने के बाद चालक किसी तरह से वाहन के टायर के ऊपर आ गया और लगभग चार घंटे तक नदी की तेज धार में फंसा रहा।बाद में पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से मंगलवार अहले सुबह चालक को नदी से बाहर निकाला जा सका।बताया गया कि कोडरमा के जयनगर थाना इलाके के काठाडीह बस्ती निवासी वाहन चालक अकील नवाज खाना सोमवार रात को ट्रेलर पर पाइप लादकर जा रहा था।

आधी रात को उनके वाहन का टायर बारिश की वजह से फिसल गया और ट्रेलर रेलिंग तोड़कर नीचे नदी में जा गिरा। इस बीच वह किसी तरह ड्राइवर सीट से बाहर निकलकर टायर पर जा चढ़ा। फिर बचाने की गुहार लगाने लगा लेकिन अंधेरा होने के कारण कोई दिख नहीं रहा था।चालक ने बताया कि इस बीच नदी की दूसरी तरफ से किसी ने टॉर्च की लाइट दिखायी। जिसके बाद उसने भी टॉर्च जलाया।

इसके थोड़ी देर बाद पुल पर कुछ लोग पहुंच गए और रस्सा फेंककर उसे सहारा दिया।बताया गया कि लगभग रात ढाई बजे के आसपास किसी ने 100 डायल पर पुलिस को घटना की सूचना दी।सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, अवर निरीक्षक गौतम कुमार के साथ पुलिस जवान मौके पर पहुंचे और चालक को बाहर निकालने में जुट गए। चूंकि नदी में बाढ़ आयी है, ऐसे में एनडीआरएफ को सूचित करने का निर्णय लिया गया।इस बीच उजाला हुआ मछली मारने पहुंचे जितेंद्र कुमार राय, आशीष कुमार राय, अरबाज समेत कुल पांच लोग नदी की धार में उतरे और चालक को बाहर निकाला।जिससे चालक की जान बचाई जा सकी।
