झूठे मुकदमे में फंसाने को लेकर गावां थाना में दिया गया आवेदन, निष्पक्ष जांच का किया गया मांग।
गावां थाना क्षेत्र के नगवां निवासी बहादुर पंडित ने गावां थाना में आवेदन कर उस पर झूठे मुकदमे में फंसाए जाने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने इसकी लिखित आवेदन देते हुए जांच की मांग भी की है।
लिखित आवेदन में उन्होंने कहा है कि जमीन को लेकर उसके अपने गोतिया उमेश पंडित पिता स्व मानी पंडित के साथ बीते दस वर्षों से चल रहा है और इस दौरान उमेश पंडित द्वारा उसे फंसाने के लिए कई तरह के हथकंडे भी अपनाए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि दिनांक 4 अप्रैल को भी इसी तरह उन पर मारपीट करने का आरोप लगा कर उन्हे फंसाने की कोशिश की गई है। जबकि वास्तविकता यह है कि उक्त दिन उमेश पंडित अपने बाइक से सिंघाड़ा पकोड़ी बेचने जंगल की ओर निकला था जिसके बीच वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उन्होंने लिखा है कि वे एक गरीब व्यक्ति है और राजमिस्त्री का कार्य करते हैं कृपया कर पूरे मामले की निष्पक्षता के साथ जांच किया जाए ।