हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार।।
पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में गठित पुलिस टीम ने बाइक चोर बलराम तिवारी उर्फ गोलू की निशानदेही पर घटना में शामिल अपराधियों की तलाश में देवानंद राय के भाड़े के मकान में रह रहे अपराधियों के कमरे में छापेमारी करने पर चास के रहने वाले तीन अपराधियों को लोडेड दो देसी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से .32 का लोडेड देशी पिस्टल,.315 बोर का देशी पिस्टल और एक जिंदा गोली बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधी बिट्टू कुमार,अमित बाउरी बंशीडीह व रोहित मोदी तारानगर चास के रहने वाले है। गिरफ्तार अपराधियों को चास पुलिस ने जेल भेज दिया है।