विधायक प्रतिनिधि सह जेएमएम नेता भरत यादव की ओर से गुरुवार को दुःखहरनाथ मंदिर परिसर में कंबल वितरण का आयोजन किया गया। तीन बजे तक यह कार्यक्रम जारी रहा। इस मौके पर हजारों लोगों को खिचड़ी प्रसाद के रूप में खिलाया गया। साथ ही जरूरतमद बुजुर्ग और असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस मौके पर कंबल प्रकार बुजुर्ग असहाय तपके के लोग खुश दिखे। इस बाबत भरत यादव ने बताया कि बुजुर्ग असहाय लोगों की सेवा करने का आज अवसर प्राप्त हुआ है। कहा कि आगे भी इस तरह का मदद कार्य जारी रहेगा।