पत्रकार अमरनाथ सिन्हा, श्रीकांत और राहुल के साथ मारपीट के मामले में टॉल संवेदक एसके राय की अग्रिम जमानत टल गई है। सिविल कोर्ट में गुरुवार को 11 बजे इस पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने इस मामले में सोमवार की तारीख तय की हैं।जबकि न्यायिक हिरासत में पिछले 27 दिनों से केंद्रीय कारा में बंद मारपीट के चारों आरोपितों को कोर्ट में राहत दी है। चारों को जमानत दे दी गई है। गौरतलब है कि पिछले दिनों हाईकोर्ट के टोल वसूली पर रोक के आदेश के बावजूद भी नगर निगम के टोल टैक्स पर टोल की वसूली हो रही थी।इसी खबर को बनाने गए गए अमरनाथ समेत 3 पत्रकारों के साथ मारपीट हुई थी। इस मामले में 4आरोपियों की जमानत हो गई। जबकि संवेदक की अग्रिम जमानत अगली सुनवाई तक डाल दी गई।