गावां थाना क्षेत्र के जमडार में लोन के नाम पर सैकड़ों महिलाओं की करोड़ों रुपए कि ठगी के विरोध में शनिवार को पटना बलहरा मुख्य सड़क को महिलाओं ने घंटों जाम रखा। सूचना पर गावां थाना प्रभारी सुरक्षा बलों के साथ जाम स्थल पर पहुंचे। जिसके बाद जाम कर रहे महिलाओं को पूर्व विधायक निजामउद्दीन अंसारी और थाना प्रभारी के समझाने और बुझाने के बाद सड़क से जाम हटाया गया।

उपस्थित महिलाओं ने आरोप लगाते हुए बताया कि रवि शंकर मोदी पिता स्व. मदन लाल मोदी ने सैकड़ों महिलाओं को बरगला कर फिंगर लगा लेता था और महिलाओं के नाम पर लोन उठा लिया करता था। इसकी जानकारी महिलाओं को तब लगा जब भारत फाइनेंस कंपनी के एजेंट तगादा करने उनके घर पहुंचने लगे। महिलाओं ने बताया कि रवि शंकर मोदी घर-घर जा कर फिंगर लगा कर बैंक से पैसा अपने खाते में ट्रांसफर कर लेता था। मामले की खुलासा होने पर आरोपी अपना घर बेच कर भाग गया। शुक्रवार की रात्रि एक ट्रक में घर का सारा सामान लोड कर ले जाया जा रहा था। जिसके बाद सैकड़ों महिलाओं ने गाड़ी रोक कर पुलिस को सौंप दिया। शनिवार की सुबह वही ट्रक को जमडार से समान लेकर जाते हुए महिलाओं ने देखा। जिसके बाद सड़क पर वाहन रोक कर सैकड़ों महिलाओं ने सड़क जाम कर विरोध करने लगी। बताया गया कि कुछ माह पूर्व ही आरोपी जमडार छोड़ कर लखनऊ में शिफ्ट हो गया है।
सूचना पर जाम स्थल पर गावां सीओ अविनाश रंजन पहुंच कर महिलाओं से बात-चीत कर मामले से अवगत हुए और कार्रवाई करते हुए युक्त आरोपी का सारा सामान को उसके रिश्तेदार के घर के एक कमरे में रखवा कर सारा सामान को सील करवा दिए। साथ ही गिरीडीह जिला अंतर्गत सभी रजिस्ट्री ऑफिस को सूचित किया गया कि आरोपी के घर और जमीन का रजिस्ट्री नहीं किया जाए।फुलवा देवी, शीलू देवी, हसीना खातून, उषा देवी, अंजलि देवी, मालती देवी, नीतू देवी, आईना देवी, रेखा देवी, मंजू देवी, पूजा देवी, पार्वती देवी समेत सैकड़ों महिलाओं से लोन के नाम पर पैसा ठगा गया है।
महिलाओं ने बताया कि शुक्रवार को रविशंकर मोदी धनवार के रजिस्ट्री ऑफिस में घर और जमीन का रजिस्ट्री करने आया था। जिसके बाद सैकड़ों महिला धनवार पहुंच कर उसे पकड़ लिया लेकिन वह वहां से चकमा देकर भाग गया। घर का सामान ले जाते हुए ट्रक को महिलाओं ने पकड़ लिया।
इधर सीओ अविनाश रंजन ने बताया कि मामले में आरोपी का घर का सारा सामान उसके रिश्तेदार घर के एक कमरा में रख कर सील कर दिया गया है। साथ ही आरोपी रविशंकर मोदी पर गावां थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे कि कार्रवाई किया जायेगा।