युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हसनैन अली ने उदनाबाद के ग्रामीण जलापूर्ति योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिलने की शिकायत की है। इसको लेकर हसननैन अली ने उपायुक्त को आवेदन देकर जलापूर्ति योजना की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है। इस बाबत शनिवार को हसनैन अली ने उदनाबाद के पानी टंकी का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से इस संबंध में बातचीत भी की। बताया गया कि यहां उसरी नदी से पाइपलाइन के जरिए गादी श्रीरामपुर, मोहनपुर और उदनाबाद पंचायत के कई गांवों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए इस जलापूर्ति योजना की शुरुआत की गई थी लेकिन यह योजना विभागीय लापरवाही के कारण अधर में लटका हुआ है। बताया गया कि पाइपलाइन के लीकेज की वजह से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो जा रहा है और ग्रामीणों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जबकि इस भीषण गर्मी में गांव में पेयजल की घोर समस्या है। इन्होंने कहा कि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं होता है तो युवा कांग्रेस जोरदार आंदोलन का बाध्य होगी। इन्होंने अपने आवेदन की प्रतिलिपि सदर विधायक और युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को भी प्रेषित किया है।