भण्डारीडीह के होटल मीर में विभिन्न संगठनों की ओर से राज्य स्तरीय कार्यशाला संचालित करवाई गई।यहां टीडीएच नीदरलैंड, चिल्ड्रन ऑफ इंडिया फाउंडेशन, जागो फाउंडेशन और अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के संयुक्त तत्वाधान में यह कार्यशाला आयोजित थी।
कार्यक्रम में डी एल एस ए सचिव संदीप वर्तन, टीडीएच के कंट्री डायरेक्टर पी थंगम, टीडीएच के परियोजना समन्वयक मारकंडे मिश्रा एवं श्री दिनाबंधु, समाज कल्याण विभाग की अलका हेंब्रम किशोर न्याय बोर्ड के विमल कुमार, श्रम अधीक्षक रवि कुमार, CWC अध्यक्ष कोडरमा रूपा सामंता , जागो फाउंडेशन के सचिव बैजनाथ समग्र शिक्षा अभियान के अरुण शर्मा, वनवासी आश्रम संस्था के सचिव सुरेश शक्ति, अंबेडकर सामाजिक संस्थान के सचिव रामदेव विश्व बंधु मुख्यरूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर किया। उसके बाद बाल मंच के बच्चों ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का अभिवादन किया।मौके पर तीसरी क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांवों में बच्चों के शिक्षा को लेकर चिंतन मनन किया गया।बताया गया कि जन कल्याणकारी योजना सामाजिक कल्याण योजना का लाभ माईका चुनने वाले परिवार के बीच में कम है।इसलिए वहां के समुदाय को सरकार की सभी योजनाओं के बारे में जागरूक करने की जरूरत है। बताया गया कि मायका प्रभावित गांवों के बच्चों को शिक्षित करने की रूपरेखा तैयार करने के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है।