ट्रेड यूनियनों की हड़ताल में शामिल दवा विक्रेता यूनियन प्रतिनिधि बीएसएसआर की ओर से मंगलवार को मक़तपुर डॉक्टर लेन से जुलुश निकाला गया और टावर चौक पर प्रदर्शन किया गया।यहां कुल 16 सूत्री मांगों को लेकर सरकार और विभिन्न दवा कंपनियों को इनकीं मांगों से अवगत कराया गया।बताया गया कि बी एस एस आर यू के गिरिडीह यूनिट के लगभग 300 मेंबर हड़ताल में शरीक हुए। मेडिकल सेल्स प्रतिनिधि के द्वारा हड़ताल के दूसरे दिन जुलूस निकाला गया। इस संबंध में मंडलीय सदस्य के राज्य सचिव मृदुल क्रांति दास ने मुख्य मांगों में बताया कि मेडिकल रिप्रजेंटेटिव का न्यूनतम वेतन 26 हज़ार रुपए देने की मांग की गई। बताया गया कि यह वेतन सुप्रीम कोर्ट की भी राय है। वहीं अन्य मांगों में एसपी एक्ट 1976 लागू करने, सरकारी संपत्तियों का निजीकरण बंद हो, दवाओं पर जीएसटी समाप्त करने, दवाओं की ऑनलाइन बिक्री बंद करने, केंद्र सरकार द्वारा चारों लेबर कोड को वापस लेने, यूनियन के अधिकारों का हनन बंद हो, जीपीएस से कर्मचारियों की निगरानी बंद हो आदि मुख्य मांगे शामिल है। मेडिकल सेल्स प्रतिनिधि के द्वारा डॉक्टर लेन में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में धरना प्रदर्शन भी किया गया। जिसके बाद जुलूस के माध्यम से एलआईसी प्रांगण पहुंचकर 10 संगठन के जॉइन यूनियन प्लेटफार्म संयुक्त सभा में सम्मिलित हुए। इस दौरान बी एस एस आर यू के राज्य सचिव श्री दास ने केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की।