डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती गुरुवार को बस स्टैंड रोड स्तिथ जेएमएम कार्यालय में मनाई गई। मौके पर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू समेत कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। तमाम लोगों ने डॉक्टर अंबेडकर को नमन करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। यहां कार्यक्रम के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के तमाम नेता गण अंबेडक चौक पहुंचे जहां अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा करते हुए उन्हें देश का युगपुरुष बताया गया।