तीसरी – तीसरी प्रखंड में शनिवार को हिन्दू एकता मंच के द्वारा सैकड़ों बाईक से शोभायात्रा निकाले गए जिसमें तीसरी प्रखंड के सभी पंचायतों के लोग उपस्थित थे इस मौके पर तीसरी चन्दौरी बाजार बन्द देखने को मिला। बता दें कि शोभा यात्रा तीसरी के गांधी मैदान से निकल कर खीजूरी व पलमरूआ लोकाई, गुमगी, बरवाडीह, भण्डारी,होते हुए वापस तिसरी लौट गयें इस यात्रा में तीसरी थाना प्रभारी पीकू प्रसाद व लोकाई थाना प्रभारी पप्पू कुमार सहित कई पुलिस जवान अलर्ट थे जिसका नेतृत्व बीडीओ संतोष प्रजापति कर रहे थे। इस विशाल शोभायात्रा यात्रा मे कुछ जगह फूल का वर्षा किया गया तथा जगह जगह पानी, शर्बत, व प्रसादी की वयवस्था किया गया जिसमें हिन्दू एकता मंच के लोंगो ने भोग किया इस शोभा यात्रा मे हिन्दू एकता मंच के द्वारा, जय श्री राम, जय हनुमान का नारा लोग लगा रहें थे , इस मौके पर इंस्पेक्टर परमेश्वर लेयांगी,एसआई आमोद झा,समाज सेवी किशोरी साव,रविंद्र पंडित, मनोज यादव प्रेम अग्रवाल, सुनील साव संतोष सिंह, पिंकेश सिंह, बिनोद पांडेय, सहित कई पुलिस जवान उपस्थित थे।
