टुंडी रोड से लगे भोरंडीहा गांव स्थित अतिबिर इंडस्ट्रीज की फैक्ट्री में गुरुवार को 12 बजे जीएसटी की टीम ने दबिश दी। बताया गया कि लगभग आठ की संख्या में जीएसटी की अधिकारी रांची से यहां पहुंचे और टैक्स से संबंधित कागजातों की जांच की। सूचना के मुताबिक लगातार फैक्ट्री के अंदर स्टाफ और मैनेजमेंट से जीएसटी की टीम पूछताछ कर रही है। फिलहाल अधिकारी और मैनेजमेंट कुछ भी बताने से बच रही है। हालांकि बताया जा रहा है कि यह रूटीन जांच है जो हर साल मार्च के महीने में होती है।
