झारखंड की सड़कें अब और भी चौड़ी और आधुनिक होने जा रही हैं। पथ निर्माण विभाग के बजट में इस बार भले ही 200 करोड़ रुपये की कटौती की गई हो, लेकिन विकास कार्यों का पहिया थमने वाला नहीं है। वर्ष 2025-26 के लिए विभाग का बजट 5100 करोड़ रुपये तय किया गया है, जिसमें सरकार ने प्रदेश में छह लेन की सड़कों के निर्माण की तैयारी कर ली है।
सरकार की योजना न केवल सड़क घनत्व बढ़ाने की है, बल्कि पुरानी सड़कों को फोर लेन में तब्दील करने, जर्जर पुलों को हाईलेवल ब्रिज में बदलने और ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने के लिए फ्लाईओवर व आरओबी निर्माण पर भी फोकस रहेगा। राजधानी रांची के इनर रिंग रोड के सभी चरण जल्द पूरे करने का लक्ष्य है, साथ ही प्रमुख शहरों में बाइपास का काम भी तेजी से होगा।
ग्रीन फील्ड परियोजनाओं के तहत नई एलाइनमेंट की सड़कों का निर्माण इस बार भी प्राथमिकता में रहेगा। हेमंत सोरेन सरकार का मकसद राज्यवासियों को बेहतर, सुरक्षित और सुगम सफर का अनुभव कराना है।