बनियाडीह कोलियरी के जुबली पहाड़ी में गुरुवार को 1 बजे भीषण आग लग गई। यह आग धीरे-धीरे पहाड़ी के कई हिस्सों में फैल गई।आग की लपट फैलते फैलते पहाड़ी के ऊपर स्थित मैगजीन हाउस तक पहुंचने लगी, जिसके बाद जिला प्रशासन और सीसीएल प्रबंधन एक्टिव हुआ और तुरंत ही अग्निशमन विभाग को दलबल के साथ भेजा गया। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास में जुट गई। बताया गया कि जिस पहाड़ी में आग लगी है उस इलाके में वन विभाग के द्वारा हजारों पौधे लगाए गए हैं।
आग लगने से सैकड़ों पौधे झुलस गए। बताया जाता है कि आग लगभग 2 किलोमीटर इलाके में लगी है। आग की लपटें फैलते फैलते नेशनल हाइवे 114 ए तक भी पहुंच गई।आग लगने से पूरा क्षेत्र धुआं धुआं हो गया है। यहां बता दें कि जुबली पहाड़ी का इलाका काफी संवेदनशील है। पहाड़ के ऊपर में सीसीएल का मैगजीन हाउस है, जहां पर बारूद रखा जाता है। वहीं पहाड़ की तलहटी में सीसीएल डीएवी पब्लिक स्कूल अवस्थित है। जबकि विपरीत दिशा में स्टेडियम व थाना भी स्थित है। खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का कार्य जारी था।
