गिरिडीह उप नगर आयुक्त का ऐलान – वैक्सीन ना लगाया तो ना लगेगा दुकान, वहीं वाहन चालकों को भी लगाना होगा कोरोना का टीका
अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा की अध्यक्षता में सोमवार को डीसी ऑफिस सभागार में एक बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान कोरोना वैक्सीनेशन में तेजी लाने व शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरस्त करने को लेकर चर्चा की गई। बताया गया कि अब सड़क किनारे ठेला लगाने वाले, फुटपाथी दुकानदार, वाहन चालकों के लिए कोरोना वैक्सीन लेना आवश्यक कर दिया गया है।