पुलिस ने रामनवमी को शांतिपूर्ण एवं सौहाद्र तरीके से मानाने के लिए आम जनता से कुछ अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सप्प, आदि पर किसी भी तरह के झूठे, भ्रामक, एवं तथ्यहीन, पोस्ट न करने की अपील की है। उनके द्वारा आपत्तिजनक मैसेज, फोटो, विडियो, पोस्ट / शेयर / कमेंट करने वाले व्यक्ति /सदस्य को सीधे तौर पर जिम्मेवारी ठहराते हुए सुसंगत धारा के तहत कार्रवाई की जायेगी। सोशल मीडिया के सभी ग्रूप एडमिन अपने सदस्यों को अवगत करायेगे कि भड़काउ मैसेज, फोटो, विडियो, पोस्ट / शेयर नहीं करें अन्यथा विधि सम्मत् कार्रवाई की जायेगी। इसके बावजूद ग्रुप के सदस्य आपत्तिजनक
मैसेज/ फोटो / विडियो शेयर करते है, तो इस संबंध में ग्रुप एडमिन गिरिडीह पुलिस को सूचना दे, अन्यथा ग्रुप एडमिन के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। गिरिडीह पुलिस पुनः अप सभी आम नागरिकों से अपील करती है किकिसी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं दें, किसी भी प्रकार के अफवाहों इत्यादि की सूचना तत्काल डायल 100, 9693143157 या नजदीकी पुलिस थाना में अविलम्ब दें।
गिरिडीह पुलिस ने यह जानकारी ट्विटर के माध्यम से साझा की है।