गांडेय के भोगतिया लोहारी गांव के एक युवक को अपनी शादी की हल्दी की रस्म की फोटो सोशल मीडिया में डालना उसके शादी टूटने का सबब बन गया। शुक्रवार को…1 बजे.. युवक की प्रेमिका के आवेदन पर गांडेय थाना में मुकदमा दर्ज किया गया।बताया गया कि सोशल मिडिया पर युवक की फोटो देखकर उसकी प्रेमिका ने आपत्ति दर्ज की और गांडेय थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की।जिस कारण युवक की शादी कैंसिल हो गई और युवक घर से फरार होना पड़ा।
बताया गया कि गांडेय थाना क्षेत्र के दासडीह पंचायत के भोगतिया लोहारी गांव निवासी प्रकाश यादव के 22 वर्षीय पुत्र सुरज यादव की शादी अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के कोरियाद में सेट हुई थी।भोगतिया लोहारी गांव से युवक की बारात कोरियाद गांव के लिए निकलने वाली थी।
बताया गया कि युवक की हल्दी की रस्म अदा की गई जिसके बाद युवक ने शरीर में हल्दी लगा फोटो फेसबुक में पोस्ट किया। फोटो देखकर सुरज यादव की प्रेमिका ने आपत्ति दर्ज किया।
बताया गया कि सुरज यादव का प्रेम प्रसंग विगत कुछ माह से गांडेय थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ चल रहा था।
युवती ने गांडेय थाना क्षेत्र में आवेदन देकर सुरज यादव पर आरोप लगाया कि सुरज यादव शादी का प्रलोभन देकर पिछले कुछ महीने से उसका यौन शोषण कर रहा था।
इधर प्रेमिका के दिए आवेदन के आधार पर गांडेय पुलिस ने शुक्रवार को सुरज यादव के खिलाफ कांड दर्ज किया है।
पुलिस सुरज यादव की गिरफ्तारी के लिए उसके घर पहुंची तब – तक घर से बाप – बेटे फरार हो चुके थे. सुरज यादव की गिरफ्तारी के लिए गांडेय पुलिस उसके करीबी लोगों से पुछताछ करते हुए संबंधित क्षेत्र में छापामारी भी कर रही है. इधर मामला दर्ज होने की सूचना पर कोरियाद में लड़की पक्ष ने शादी कैंसिल कर दिया है।