महेशमुंडा के समीप रेल ट्रेन के समीप एक व्यक्ति का शव शुक्रवार को 1 बजे पड़ा मिला। रेल ट्रैक के किनारे शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। खबर सुन काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुटे और, घटना की सूचना बेंगाबाद थाना की पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद थाना की पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को अपने कब्जे लेकर इसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार गिरिडीह- मधुपुर रेलखंड पर महेशमुंडा के समीप शुक्रवार की दोपहर बाद रेल ट्रैक के समीप एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। शव के समीप रेल ट्रैक पर खून लगा देख लोगों द्वारा यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मालगाड़ी के चपेट में आने से इस व्यक्ति की मौत हुई है। मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष बतायी जाती है। वह टी शर्ट व फुलपैंट पहने हुए है। हालांकि अंतिम समाचार मिलने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने एवं मृतक की पहचान कराने में जुटी है।