गावां प्रखंड में जनवितरण प्रणाली के तहत गरीबों को मिलने वाला अनाज खुलेआम चोरी हो रहा है। गुरुवार को बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह और अमतरो मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र राजवंशी ने डीलर बुधन मुसहर के सरकारी कांटा से एफसीआई गोदाम से आए अनाज का वजन कराया। जांच में सामने आया कि एक क्विंटल सात किलो अनाज कम निकला। अजय सिंह ने आरोप लगाया कि पूरे प्रखंड में 103 डीलरों को हर माह एक से दो क्विंटल अनाज कम दिया जा रहा है, जिससे एजीएम और डीएसडी करीब सात से आठ लाख रुपए की हेराफेरी कर रहे हैं। डीलर बुधन मुसहर ने भी शिकायत की कि विरोध करने पर उन्हें धमकाया जाता है। स्थानीय प्रतिनिधियों ने उच्चाधिकारियों से जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।