बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए शानदार खबर है। बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने 2025 में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 4000 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। अगर आपका भी सपना सरकारी बैंक में काम करने का है, तो देर मत कीजिए, क्योंकि आवेदन की अंतिम तारीख 11 मार्च 2025 निर्धारित की गई है।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट का लाभ मिलेगा। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduate) डिग्री होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी वर्ग के लिए 800 रुपये, SC/ST और महिला उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये तथा पीडब्ल्यूबीडी (विकलांग) उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये निर्धारित किया गया है।
चयनित उम्मीदवारों को शानदार स्टाइपेंड भी मिलेगा। मेट्रो और शहरी क्षेत्रों में पोस्टिंग होने पर 15,000 रुपये प्रति माह, जबकि ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों के लिए 12,000 रुपये प्रति माह का स्टाइपेंड दिया जाएगा।
आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।