मोहर्रम पर्ब को शांति सौहार्द माहौल में संपन्न कराने को लेकर शनिवार की दोपहर 3 बजे से अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गौस हुस्सा-मी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पैदल फ्लैग मार्च कर लोगों से मोहर्रम त्यौहार को शांति सौहार्द के साथ मनाने का अपील किया गया.
इस दौरान फ्लैग मार्च थाना क्षेत्र के अहिल्यापुर थाना से निकलकर अहिल्यापुर चौक, बुधुडीह, पर्वतपुर, देवपुर सहित थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पैदल मार्च कर त्यौहार को शांति सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर आह्वान किया.
फ्लैग मार्च के दौरान थाना प्रभारी गुलाम गौस हुस्सा-मी,एसआई मो. साजिद खान सहित थाना के कई पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवान सहित पुलिस के कर्मी शामिल थें.