रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
बिजली चोरी के आरोप में गावां थाना में छ: लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।उक्त संबंध में कनिया विद्युत अभियंता शौती कुमार माजि के आवेदन पर गावां थाना क्षेत्र के चेरवा निवासी भिखारी यादव पर पूर्व बकाया 16862 एवम क्षतिपूर्ति 4000 रूपये, राजेश प्रसाद यादव पर क्षतिपूर्ति राशि 4000 रूपये, राजकुमार यादव पर पूर्व बकाया 22262 एवम क्षतिपूर्ति राशि 4000 रूपये, रामदेव रविदास पर 13886 एवम क्षतिपूर्ति राशि 4000 रूपये, लखन रविदास पर पूर्व बकाया 13936 एवम क्षतिपूर्ति राशि 4000 रूपये , कंचन रविदास पर 11939 एवम क्षतिपूर्ति राशि 4000 का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
अभियान में सहायक विद्युत अभियंता लव कुमार, बब्लु कुमार सिंह, मुमताज अंसारी, रकीब मियां एवम गावां थाना सशस्त्र बल के जवान उपस्थित थे।