तीसरी । तिसरी थानाक्षेत्र के पंदनाटांड गांव के चर्चित चंदन, अंशु हत्याकांड के पिड़ित परिजन को जमुई जिले के बटिया गांव के बरनवाल समाज ने एकावन हजार रुपये का आर्थिक सहयोग किया है। बिहार प्रदेश बरनवाल समाज के उपाध्यक्ष सह झामुमो केन्द्रिय कमिटी सदस्य ओमकार बरनवाल ने कहा दो भाईयों की निर्मम हत्या के बाद से मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गई है। उन्होंने बरनवाल समाज के लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि ऐसे परिवार को आर्थिक व मानसिक सहयोग अवश्य करें। ताकि पिड़ित परिवार को कुछ राहत मिल सके। तिसरी बरनवाल समाज के जिला उपाध्यक्ष मोहन बरनवाल ने कहा जब तक दोनों भाईयों के हत्यारे प्रभाकर मंडल और देवा दास को पुलिस सलाखों के पीछे नही भेजती है, तब तक बरनवाल समाज के लोग चुप नही बैठेंगे। मौके पर बटिया बरनवाल समाज के अध्यक्ष लालु बरनवाल, पंकज बरनवाल, ललन बरनवाल, प्रमोद बरनवाल, रोहित बरनवाल, विकास बरनवाल समेत कई े लोग मौजुद थे।