गिरिडीह की तर्ज देवघर कुंडा मोड़ के समीप बरमोरिया में नया समाहरणालय बनाया जायेगा। भवन निर्माण विभाग ने कुल 52 करोड़ रुपये का टेंडर फाइनल कर दिया है. टेंडर के अनुसार डेढ़ वर्ष में देवघर के नये समाहरणालय का काम पूरा होगा। समाहरणालय भवन का ले आउट भी कर दिया गया है। इस टेंडर का कार्य अप्रैल से शुरू कर दिया जायेगा। समाहरणालय में विभिन्न विभाग के कार्यालय बनेंगे. नये समाहरणालय के इस कम्बाइंड बिल्डिंग में डीसी, डीडीसी, एसडीओ समेत कल्याण विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, पंचायतीराज विभाग, रजिस्ट्री ऑफिस, खनन विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, राजस्व विभाग, डीआरडीए, सामाजिक सुरक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, निर्वाचन कार्यालय, विधि विभाग का तैयार होंगे। भवन निर्माण के लिए कुल 44 एकड़ भूमि को चिन्हित किया गया है। नया समाहरणालय तैयार होने के बाद सभी कार्यालय नए भवन में शिफ्ट कर दिये जायेंगे। साथ ही वर्तमान समाहरणालय व विकास भवन को सरकारी गेस्ट हाउस में तब्दील करने की योजना है। विभाग के अनुसार नया समाहरणालय पूरी तरह चालू होने के बाद ही वर्तमान समाहरणालय को गेस्ट हाउस के रूप में विकसित करने की विभागीय प्रक्रिया शुरू होगी।