बेंगाबाद के मोतीलेदा निवासी गुलाब यादव की मौत बनहत्थी के पास सड़क हादसे में हो गई।सोमवार रात शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया।बताया गया कि गुलाब यादव मजदूरी का काम करता था।यह गिरिडीह से काम करके मोटरसाईकिल से अपने घर जा रहा था।इसी बीच बनहत्थी के पास सड़क किनारे खड़ी जेसीबी में इसने मोटरसाईकिल से ठोकर मार दी। जिससे मौके पर ही इसकी मौत हो गई।आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।बाद में पुलिस आई और शव को सदर अस्पताल पहुंचाया।मंगलवार को इसके शव का पोस्टमॉर्टम कराया जायेगा।