पचंबा के मोहनपुर में चांदनी प्रवीण को कुछ लोगों ने सोमवार को जहर खिला दिया।जिससे उसकी तबियत खराब होने पर रात में इसे सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया गया कि चांदनी परवीन के पति मोहम्मद हजरत अंसारी को कुछ लोग काम दिलाने की बात कह कर बेंगलुरु ले गए थे।उसे वहां काम नहीं मिला तो जो उसे काम लगाने का झांसा दिया था उससे हजरत का झगड़ा हो गया।इस दौरान हजरत के साथ बेंगलुरू में मारपीट की गई। मारपीट की खबर जब उसकी पत्नी चांदनी को मिली तो यह शिकायत के लिए पचंबा थाना गई और आरोपीयों के खिलाफ आवेदन दिया।इधर इस बात की खबर जब आरोपीयों के घर वालो को हुई तो उनलोगों ने थाना से आवेदन को उठा लेने का दबाव चांदनी पर बनाया। आरोप है कि इसने आवेंदन वापस नहीं लिया तो उन लोगों ने इसको जबरन जहर पिला दिया।जिससे इसकी तबीयत बिगड़ गई और इसे सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया।जहर पिलाने का आरोप छोटू ,इमरान उर्फ करू और सन्नी पर लग रहा है।फिलहाल महिला सदर अस्पताल में ही इलाजरत है।