शहर के नेताजी चौक में एक ट्रक ने गैस लदे एक वाहन को मारा धक्का, एक कार भी हुआ आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त।
भंडारीडीह रोड पर नेताजी चौक के समीप मंगलवार अहले सुबह दो ट्रक में टक्कर हो गई। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। असल में यहा अहले सुबह गैस सिलेंडर लदा ट्रक एक अन्य ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि सड़क किनारे खड़ी एक कार भी छतीग्रस्त हो गई।हालांकि उस कर पर कोई व्यक्ति सवार नहीं था,अन्यथा एक बड़ी घटना घटित हो सकता थी। घटना के बाद दिन चढ़ते ही जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। भंडारीडीह मुख्य मार्ग काफी देर तक जाम रहा और लोगों को इससे भारी परेशानी हुई।