मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। अब झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान वय वंदना योजना से आच्छादित किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत उन्हें पाँच लाख रुपये तक की स्वास्थ्य बीमा सुविधा प्रदान की जाएगी। लगभग 3,84,518 परिवारों को इस योजना का सीधा लाभ मिलेगा। राज्य सरकार का यह कदम वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ी पहल मानी जा रही है, जिससे समाज के एक बड़े वर्ग को राहत मिलेगी।