मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीसीएल डीएवी स्कूल के पीछे रविवार को एक पेड़ से फासी पर लटका हुआ अज्ञात व्यक्ति का पाया गया। संदेहास्पद स्थिति में मौत की खबर स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसके पास पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा दर्ज कर शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई कि या तो उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है या फिर किसी ने इसे मारकर टांग दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।