पचंबा थाना क्षेत्र की परसाटांड़ पंचायत के चंदनडीह गांव शनिवार शाम को दो नाबालिग बच्चों को एक मवेशी ले जाते ग्रामीणों ने संदेह पर पकड़ा। दोनों की उम्र करीब 15 वर्ष है। पूछताछ की तो मवेशी गिरिडीह ले जाने के लिए उन दोनों को पांच सौ रुपए मिलते हैं। दोनों ने अब तक चार मवेशियों को इस तरह पहुंचाने की बात कबूल की। ग्रामीणों ने चोरी के के मवेशी सहित दोनों बच्चों को पचंबा थाना को सौंप दिया। थाना परिसर में करीब 100 से अधिक ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों की मांग थी कि दोनों बच्चों के बयान पर अविलंब कार्रवाई की जाए,क्योंकि पचंबा थाना क्षेत्र से मवेशी चोरी की कई घटनाएं घट चुकी हैं, लेकिन आज तक न कोई मवेशी बरामद हुआ और न ही चोर की गिरफ्तारी हो सकी है।
पचंबा थाना इंस्पेक्टर मंटू कुमार ने दोषियों को चिंहित कर र कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब उग्र ग्रामीण शांत हुए। पचंबा थाना इंस्पेक्टर मंटू कुमार ने कहा बच्चों की निशानदेही पर पुलिस छानबीन कर रही है। बच्चे जिन जगहों पर मवेशी पहुंचाने की बात कह रहे हैं, वहां जाकर छापेमारी की जा रही है।