गावां थाना क्षेत्र के साँढ़ा गांव निवासी जयराम प्रसाद सिंह के आवास पर कार्य कर रहे राज मिस्त्री अजीज अंसारी पिता सिराज मियां बिरनी निवासी का बाईक पैशन प्रो वाहन संख्या jh11n-3682 मंगलवार की रात अज्ञात चोरो के द्वारा चोरी कर ली गई। बताया गया कि वह अपनी बाईक पैशन प्रो घर के बरामदे में खड़ा किए थे। देर रात अज्ञात चोरो के द्वारा उनकी बाईक की चोरी कर ली गई। बुधवार की सुबह उनके दरवाजे में बाईक नहीं होने पर वे स्वयं और ग्रामीणों के सहयोग से खोजबीन किए। लेकिन बाईक नहीं मिलने पर भुक्तभोगी ने गावां थाना में बाईक चोरी का मामला दर्ज करा दिया है। गुरुवार को गावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने बताया कि 36/22 के तहत मामला दर्ज कर आगे जांच पड़ताल की जा रही है।