गावां थाना क्षेत्र के सरलाहीटांड के समीप मंगलवार की सुबह दो बाईकों में सीधी भिडंत होने से दो युवक व एक बच्ची घायल हो गई। घटना के बाद 108 के माध्यम से तीनों घायलों को गावां सीएचसी लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर चंद्रमोहन प्रसाद ने एक को गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार घायलों में मो आलम, अजय दास व सलोनी कुमारी हैं। मो आलम गावां थाना क्षेत्र के कोहभरवा निवासी है। जबकि अजय दास व सलोनी कुमारी गावां थाना क्षेत्र के सेरुआ निवासी है। तीनों का इलाज के लिए गावां सीएचसी में भर्ती कराया गया। जिसके बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए मो आलम को गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना उस समय घटी जब सेरुआ निवासी अजय दास अपना ससुराल सरलाहीटांड जा रहा था। तभी सरलाहीटांड के समीप सामने से आ रही बाइक से सीधी टक्कर हो गई। जिसमें दो युवक व एक बच्ची बाइक के साथ सड़क पर फेंका गई।