गावां थाना क्षेत्र के चेरवा निवासी कुंदन कुमार मोदी पिता अशोक मोदी ने ड्रीम 11 में 1 करोड़, 49 रुपये के फैंटेसी टीम में बना कर उपविजेता बना और 2 नम्बर पर रहकर 1 करोड़ जीता है। कुंदन के जीत पर कई लोगों ने उन्हें बधाई दी है। कुंदन मोदी ने बताया कि ड्रीम 11 पर नौ फैंटेसी टीम बना कर दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया का विश्व कप दूसरा सेमीफाइनल का मैच खेला, जिसमें एक टीम से एक करोड़ जीत लिया। कहा कि ड्रीम 11 में टीम बना कर 2017 से खेल रहा था। उन पूछा गया कि इतने सारे पैसे का आप क्या करेंगे तो उन्होंने बताया कि माता पिता के सपनों को साकार करेंगे।