गांडेय क्षेत्र के गगनपुर गांव में मरजीना खातून की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई।रविवार को मृतका के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया गया।आरोप है कि ससुराल वालों ने ही मारपीट कर इसे फांसी पर लटका दिया। बताया गया कि मर्जीना खातून का विवाह फिरोज अंसारी से 3 साल पहले हुआ था। इसका 2 साल का बच्चा भी है।वहीं फिलहाल भी यह गर्ववती थी।बताया गया कि घटना के बाद ससुराल वाले घर से फरार हो गए हैं।बताया गया कि मरजीना का मायका नारायणपुर जामताड़ा जिला में है।इस बाबत मायके वालों ने बताया कि शादी में पूरा दान दहेज दिया गया था। शादी के वक्त फिरोज अंसारी बाहर काम करता था। लेकिन कुछ वक्त से काम छोड़कर यह घर में ही था और ससुराल वालो को फोन कर एक लाख रुपए और एक गाड़ी की मांग कर रहा था। बताया गया कि इन लोगों ने जब पैसा नहीं दिया, तो मरजीना को ससुराल में प्रताड़ित किया जाने लगा। आरोप है कि इस बार दहेज के लिए ही मरजीना की हत्या कर दी गई है।