पचंबा के जगपतारी में जरीना खातून नामक महिला के साथ पड़ोसियों ने मारपीट कर इसे घायल कर दिया। घायल अवस्था में गुरुवार को इसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। बताया गया कि यह अपने घर में बकरी को पत्ता खिला रही थी तभी पड़ोस के लोगों की बकरी भी आकर इसके घर में पत्ता खाने लगे जिसके बाद जरीना खातून ने पड़ोसियों की बकरी को हटाया। महज इसी बात को लेकर पड़ोस के लोग इसके घर पहुंचे और जरीना खातून को मारकर घायल कर दिया। घटना को लेकर पचंबा थाने में आवेदन दिया गया है और करवाई की मांग की गई है।