गिरिडीह पूर्वी मंडल कमिटी द्वारा गुरुवार को पुरनानगर के बागजोबरा गांव में एक कार्यक्रम का आयोजन कर पूर्व बाबूलाल मरांडी का जन्मदिन मनाया गया। मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सुरेश साव उपस्थित हुए। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय ग्रामीणों के बीच कम्बल का वितरण कर बाबूलाल मरांडी को दीर्घायु होने का आशीर्वाद देने का आग्रह भी किया गया। लाभान्वित ग्रामीणों ने आशीर्वाद देते हुए पुनः उनके राज्य के मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर की। ग्रामीणों ने कहा कि इनके कार्यकाल में राज्य ने चहुँमुखी विकास की ओर अग्रसर हो रहा था। लेकिन इनके कार्यकाल के बाद सब ने केवल राज्य के विकास की चिंता जरूर जताई पर किसी ने उस ओर कोई कार्य नहीं किया। बताया गया कि श्री मरांडी का जन्मदिन है 11 जनवरी को था लेकिन उसी के उपलक्ष्य में विभिन्न स्थानों पर बारी-बारी से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
उक्त कार्यक्रम में गिरिडीह पूर्वी मंडल की कमिटी के पदाधिकारियों समेत जिला कार्यसमिति के सदस्य राजेश जयसवाल, रामबाबू साव, प्रदीप राय, प्रेमचंद दास, हीरालाल दास, नरेश भोक्ता, हरि राम, टिंकू साव, विनोद कुमार राम, दिलीप साव, जानकी साव, उमाशंकर साव आदि उपस्थित थे।