जमुआ के भानुडीह में मासूम बच्चे का शव कुएं में मिलने के बाद इसे पोस्टमार्टम के लिए शनिवार को सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों की देखरेख में बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।दरअसल जमुआ थाना क्षेत्र के चचघरा निवासी राजकुमार शर्मा के दस वर्षीय अपहृत पुत्र लव कुमार प्रभाकर उर्फ राजा शर्मा का शव शनिवार की सुबह भानुडीह स्थित एक कुएं से मिला है।बाद में पुलिस शव को कुएं से निकालकर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की।बता दें कि अपराधियों ने अपहरण के बाद हत्या कर शव को एक सीमेंट की बोरी में बांधकर इसे कुएं में डाल दिया था। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं इलाके के लोग इससे बेहद आक्रोशित हैं।
बताया गया कि अज्ञात अपराधियों द्वारा गुरुवार की शाम घर के पास स्थित खलिहान से लव का अपहरण कर लिया गया था। इसके बाद से ही परिजन इसकी खोजबीन में लगे हुवे थे। इसी बीच फोन कॉल के जरिये परिजन को अपहरण की जानकारी मिली। एक ऑडियो में परिजन अपराधियों से अपने पुत्र को छोड़ दिये जाने की मांग कर रहे थे। इसके एवज में परिजन कुछ भी देने की बात कह रहे थे। वहीं अपराधी बच्चे को मार देने की धमकी परिजन को दे रहे थे। परिजनों की सूचना पर पुलिस की कई टीम लव के बरामदगी में जुटी हुई थी। पुलिस टीम द्वारा लगातार इसको लेकर छापेमारी भी किया जा रहा था।
घटना के बाद जिले के कई पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है लोग आरोपियों को पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में गंभीरता से छानबीन में जुटी हुई है।

