जमुआ चचघरा गांव के रामकुमार शर्मा के 10 वर्षीय पुत्र लव उर्फ राजा की हत्या के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार लोगों ने अपना अपराध स्वीकार भी कर लिया है।बताया गया कि बच्चे का शव शनिवार को खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार महतो की मौजूदगी में जरीडीह पंचायत अंतर्गत भानोडीह गांव स्थित पूरन महतो की नवनिर्मित कूप से झगर डालकर बरामद किया गया।एकाएक पुलिसकर्मियों की काफिला भानोडीह पूरन महतो की कूप पर आ जाने से अफरा तफरी मच गया लोगो की भीड़ उमड़ पड़ा।
पिछले 13 जनवरी की शाम चचघरा गांव की रामकुमार शर्मा का 10 वर्षीय पुत्र लव उर्फ राजा शर्मा की नाटकीय ढंग से अपहरण हो जाता है। जिसकी भनक घर परिवार को नही लग पता है।बाद में एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो की देख रेख में खोजबीन करने की एक टीम गठित की गई।जिसमें जमुआ अंचल पुलिस निरीक्षक नवीन कुमार सिंह,एसआई मनीष कुमार गुप्ता, नवडीहा ओपी प्रभारी चंदन सिंह को लगाया गया।इस दौरान टेक्निकल सेल की मदद से जमुई के तेतरिया गांव के सन्तनु वर्मा को हिरासत में लेकर मामले की जांच की गई।बाद में एक एक कर पांच अपराधियों के घर तक पुलिसकर्मियों की पहुंचने में देर नही लगी।और इस कांड में शामिल पांच लोंगो को पुलिस में अपने हिरासत में लेकर पूछ ताक्ष किया तो मामले का उद्भेदन हो गया।
खोरीमहुआ एसडीपीओ ने बताया कि सतन्तु वर्मा की निशानदेही पर महेश वर्मा , बसंत, अजित वर्मा एवं प्रवीण विश्वकर्मा को कब्जे में लेकर पूरी मामला की तह तक जाने में सफलता हासिल हुई।