रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
बीते दिन गावां प्रखंड मुख्यालय के समक्ष भाकपा माले के द्वारा जनता के जन समस्याओं को लेकर एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम की थी। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं राज्य सरकार को मांग पत्र सौंपा गया था। शुक्रवार को धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने गांवा प्रखंड विकास पदाधिकारी रामगोपाल पांडेय से मिलकर जनता के जनसमस्याओं से अवगत करवाए एवं मांग पत्र के कई बिन्दुओ पर चर्चा भी की।जिसमें स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जितने भी गरीबों का नाम पीएम आवास सूची से हटाया गया उसे 20 अगस्त तक फिर से जोड़ने की गारंटी करते हैं,दुर्घटना और बज्रपात से जितने भी लोगों की मृत्यु हुई है उनके परिजनों को भी बहुत जल्द सरकारी मुआवजा दिया जाएगा, सैकड़ो केवाला जो लंबित पड़ी है उसे बहुत जल्द कैम्प लगाकर ख़त्म किया जायेगा। पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि गावां में बीडीओ एवं चिकित्सा प्रभारी के पोस्टिंग के लिए बहुत जल्द मुख्यमंत्री से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि जनता के द्वारा जो भी शिकायतें मिल रही है अधिकारी उस पर खरा उतरने का काम करें, नहीं तो भाकपा माले चुप नहीं बैठेगी।
इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने प्रखंड विकास पदाधिकारी की उपस्थिति में एक दिव्यांग महिला को साइकिल वितरण कर आर्थिक सहयोग किये। उन्होंने कहा कि पूर्ण रूप से केन्द्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा ऐसी योजनाएं चलाई जानी चाहिए जिससे दिव्यांग/विकलांग भी सम्मानित जीवन सकें।
मौक़े पर जिला कमिटी सदस्य सकलदेव यादव, पूर्व उप प्रमुख केदार यादव,कन्हैय राम,अकलेश यादव,नरेश राणा, रंजीत यादव, पिंटू कुमार, ब्रजेश यादव समेत दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद थे।



