गावां थाना क्षेत्र के घोसी निवासी बाइक से शादी समारोह से घर लौट रहे थे तभी अचानक रास्ते में बाइक असन्तुलित हो गया और वह सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद परिजनों के सहयोग से उसे गावां सीएचसी लाया गया जहां पर डॉक्टर काजिम खान ने प्राथमिक उपचार के बाद उक्त व्यक्ति को घर भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गावां थाना क्षेत्र के घोसी निवासी अरुण महतो उम्र 55 वर्ष पिता स्व सुरेश महतो अपने रिश्तेदार के यहां से शादी समारोह में भाग लेकर वापस घर आ रहे थे तभी अचानक बाइक असंतुलित हो गया और वह सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया।