गावां थाना क्षेत्र के निमाडीह निवासी ममता कुमारी पति मनीष यादव के खाते से साइबर अपराधियों ने 28000 हजार रूपए उड़ा लिए हैं। भुक्त भोगी ममता कुमारी आवेदन लेकर गावां थाना पहुंची, लेकिन उन्हें साइबर थाना में इसकी शिकायत करने की सुझाव दिया गया।
इस संबंध में ममता कुमारी ने बताई की तीन अप्रैल को खाते में लोन का पैसा 28000 हजार रुपए आए थे और मैं पांच तारीख को निमाड़ीह स्थित बैंक ऑफ इंडिया के बीसी में थंभ लगा कर चेक किया तो पता चला की तीन पार्ट में पैसे की निकासी तीन अप्रैल को ही कर लिया गया है। जिसके बाद बैंक ऑफ इंडिया शाखा गावां आ कर स्टेटमेंट निकलवाया जिसमें में तीन अप्रैल को दस हजार रुपए दो बार और एक बार 8000 रूपए कैश विद ड्रॉल किया गया है। उन्होंने बताया की इसकी लिखित शिकायत बैंक प्रबंधक को दिया गया है।
कैश विद ड्रॉल किस ने की इसकी जानकारी बैंक प्रबंधक के द्वारा नहीं बताया गया। मेरे पास ना ही एटीएम है व ना ही फोन पे और गूगल पे है और अभी तक मोबाइल नंबर भी खाते से नहीं जोड़ा गया है। आखिर सवाल उठता है की साइबर अपराधियों ने खाते से पैसे कैसे उड़ाए??
इधर, बैंक ऑफ इंडिया गावां शाखा के प्रबंधक आकाश अमन ने बताया की ग्राहक के द्वारा शुक्रवार को लिखित शिकायत मुझे मिला है। आवेदन को वरीय पदाधिकारियों को फॉरवर्ड किया गया है, जल्द ही जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी।