राज्य निर्वाचन आयोग झारखंड द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक संध्या गुप्ता सोमवार को डुमरी पहुंची
एवं अभ्यर्थियों को आवश्यक निर्देश दिया।इस दौरान इन्होंने कहा चुनाव आयोग द्वारा जारी नियमों का अनुपालन।प्रेक्षक
ने अंचल सह प्रखंड कार्यालय सभागार में वार्ड सदस्य पद के उम्मीदवारों एवं मुखिया पद के उम्मीदवारों के साथ तथा
अनुमंडल कार्यालय डुमरी सभागार में पंसस पद के उम्मीदवारों के साथ अलग अलग बैठक कर चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों एवं आदर्श आचार संहिता के
नियमों की जानकारी दी।इस दौरान वार्ड सदस्य पद के आरओ सह बीडीओ सोमनाथ बंकिरा मुखिया पद के आरओ सह सीओ धनंजय गुप्ता एवं पंसस पद के आरओ सह एसडीएम प्रेमलता मुर्मू बैठक में उपस्थित रहे।सामान्य प्रेक्षक ने उपस्थित अभ्यर्थियों को बताया कि अभ्यर्थियों को चुनाव में खर्च का ब्यौरा व्यय पंजी में रखना है,किसी भी प्रकार से मतदाताओं को धमकी नहीं देना है और ना ही मतदाताओं को कोई प्रलोभन देना है।साथ ही किसी राजनीतिक दलों का नाम का प्रयोग नहीं करना है,किसी धार्मिक स्थल का उपयोग चुनाव प्रचार करने व वोटरों को लुुुभाने के लिए नहीं करना है जबकि किसी उम्मीदवार के निजी जीवन पर
टिका टिप्पणी नहीं करना है वहीं उन्होंने अभ्यर्थियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी सरकारी भवन व बिजली व सार्वजनिक स्थलों में दीवार लेखन, पोस्टर,लगाने आदि का कार्य कदापि ना करें।जबकि सोशल मीडिया उपयोग एवं पेड न्यूज पर भी चुनाव आयोग की नजर रहती है।बताया कि वार्ड सदस्य पद
के अभ्यर्थी 14 हजार रुपये,मुखिया अभ्यर्थी चुनाव में 85 हजार रुपये एवं पंसस पद के अभ्यर्थी 71 हजार
रुपये अधिकतम खर्च कर सकते हैं।बैठक में मुखिया पद के उम्मीदवार आशीष जायसवाल, मालती कुमारी ,रामानंद मिस्त्री,
राजेन्द्र जायसवाल,खेमलाल महतो,रामचन्द्र महतो,
क्यूम अंसारी,सुनीता देवी,केदार महतो,अजय रजक,
दीपा बरनवाल,चमेली देवी,सुषमा बरनवाल,पार्वती देवी,महेश महतो,जितेन्द्र महतो आदि पंसस पद के उम्मीदवार संजय अग्रवाल,प्रमोद कुमार,किरण देवी,
आशीष अग्रवाल,लक्ष्मण कुमार,सोनू सोहेल,अखिलेश राणा,रिक्की जायसवाल,बसंती देवी आदि वार्ड सदस्य पद के उम्मीदवार विवेक कुमार (इसरी उत्तरी),नकुल अग्रवाल आदि सहित उपरोक्त पदों के सभी अभ्यर्थी उपस्थित थे।