धनबाद के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. समीर से रंगदारी मांगने ,हत्या की धमकी देने के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने 24 घंटे के लिए अस्पतालों में इमरजेंसी सेवा छोड़ सभी सेवाएं बंद रखने की घोषणा की थी जिसका असर झरिया मे भी देखने को मिला। शहर के सभी अस्पतालों मे इमरजेंसी सेवाओं को छोड़ सभी प्रकार की सेवाएं बाधित है,जिस कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
डॉक्टर ओम प्रकाश अग्रवाला ने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर सुबह छह बजे से हड़ताल कर जिला के डॉक्टरों पर हो रहे आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने की मांग की गई है। वही मातृ सदन के डॉक्टर मकसूद आलम ने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर जिले के सभी डॉक्टर एवं अस्पताल प्रबंधन द्वारा 24 घंटे की हड़ताल की गई है ताकि जिला प्रशासन हमारी मांगो पर अमल कर हमारी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें।
बता दे कि जाने माने शल्य चिकित्सक डॉक्टर समीर कुमार को रंगदारी के लिए फोन पर मिल रही धमकी मामले में धनबाद पुलिस ने 4 अपराधियों को साइबर सेल के सहयोग से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वही धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने धनबाद जिला के व्यवसाय वर्ग एवं डॉक्टरों को सुरक्षा का भरोसा भी दिया बावजूद इसके जिला में हो रही लगातार आपराधिक गतिविधियों के कारण धनबाद जिला के व्यपारी एवं डॉक्टर सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से किसी प्रकार का समझौता करने के मूड में नही दिख रहे।