
टुंडी रोड स्थित सलूजा गोल्ड स्टील लिमिटेड नाम से बने एक फर्जी बैंक अकाउंट से एक व्यक्ति से पैसे की ठगी की गई है। भुक्तभोगी ने शनिवार को 3 बजे झंडा मैदान के पास इसकी जानकारी दी।बताया गया कि उस फर्जी अकाउंट में एक लाख रुपए से अधिक राशि का भुगतान पचंबा के एक व्यक्ति द्वारा कर दिया गया। जिसके बाद बरवाडीह स्थित साइबर थाना में आवेदन दिया गया। आवेदन में भुक्तभोगी पचंबा थाना क्षेत्र के रानीखावा निवासी राजेश कुमार ने बताया कि 19 जून को यह घटना हुई है। जानकारी दी की इसे घर बनाने के लिए छड़ की आवश्यकता थी। ऑनलाइन गूगल में सलूजा गोल्ड नाम से सर्च किया तो फर्जी रूप से डाला हुआ साइड खुल गया। इसके बाद मुझे ऑनलाइन टैक्स इनवॉइस भेजा गया और पैसा NEFT करने को कहा गया। कहां की जब मैंने डिटेल देखा तो सलूजा गोल्ड स्टील लिमिटेड के नाम से पंजाब नेशनल बैंक गिरिडीह शाखा का बैंक डिटेल मिला। इसके बाद भरोसा कर अपनी मां के खाता से एक लाख चार सो रुपए भेज दिया। इसके कुछ देर बाद छड़ की डिलीवरी करने को बोला तो 30 हजार रुपए वेंडर कोड बोलकर के फिर से NEFT करने को कहा गया। इसके बाद इन्हें शक हुआ।तब इन्होंने कंपनी से सीधे संपर्क किया साथ ही इन्होंने साइबर थाना में आवेदन देकर पुलिस से उचित कार्रवाई की गुहार लगाई