मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन जी की अध्यक्षता में महिला शिक्षा को सशक्त बनाने हेतु उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू भी मौजूद रहे। कहा कि अबुआ सरकार नेतृत्व में सरकार प्रत्येक बेटी को बेहतर सुविधा एवं शिक्षा देने के लिए संकल्पित है।
राज्य के कई जिलों में योजनाओं की समीक्षा
गिरिडीह,रांची, चाईबासा, , धनबाद, दुमका, हजारीबाग, देवघर, पलामू आदि जिलों में महिला महाविद्यालयों और पॉलिटेक्निक संस्थानों के निर्माण एवं जीर्णोद्धार से संबंधित डीपीआर की समीक्षा की गई।
आधुनिक शिक्षा विस्तार करने का लक्ष्य
सभी संस्थानों को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त करने की योजना बनाई गई है, जिससे छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले,ताकि राज्य की महिलाएं वो बेटियां भी हर क्षेत्र में प्रगति करे।
राजकीय महिला पॉलिटेक्निक को मिलेगा नया स्वरूप
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों को State of the Art मॉडल के रूप में विकसित करने का खाका तैयार किया गया।
इस पहल से राज्य की बेटियों को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अधिक अवसर मिलेंगे, जिससे उनका भविष्य सशक्त होगा।
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग प्रयासरत
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग सुदिव्य कुमार सोनू स्वयं इस बैठक में उपस्थित रहे।सुदिव्य कुमार सोनू स्वयं उपस्थित रहे और विभागीय योजनाओं की विस्तार से जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर दी।